24 न्यूज अपडेट.उदयपुर
desk24newsupdate@gmail.com
भरतपुर. डीग जिले में पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत सेक्सटॉर्शन की गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 गांवों में रातभर दबिश दी और 18 ठगों को गिरफ्तार किया। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया- पुलिस ने जो गैंग पकड़ी है, वह सेक्सटॉर्शन की गैंग है। आरोपी एक विशेष एप्लिकेशन से लोगों का वॉट्सऐप नंबर लेते हैं। उसके बाद आरोपी लोगों के प्रोफाइल के आधार पर ठगी की वारदात करते है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से कार, बाइक, मोबाइल, फर्जी सिम, लेपटॉप, पासबुक सहित साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले सामान को जब्त को किया है। साइबर ठगों के साथ ई-मित्र संचालक भी मिला था, जो ठगी की रकम को निकालकर साइबर ठगों को देता था।
वॉट्सऐप नंबर से चेक करते लोगों की प्रोफाइल
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि वॉट्सऐप नंबर चेक करने के बाद लोगों की प्रोफाइल चेक की जाती थी। इसके बाद आरोपी व्यक्ति को लगातार फोन करते हैं, जिसके बाद जो व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता है। उससे चैट करते हुए उन्हें अश्लील वीडियो दिखाते हैं।
अश्लील वीडियो को देखते हुए व्यक्ति की फोटो और वीडियो को बनाते हैं। उसके बाद वह वीडियो व्यक्ति को भेजी जाती है और धमकी दी जाती है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा।उसके बाद पुलिस के अधिकारी बनकर व्यक्ति को धमकाया जाता है और उससे पैसे ऐंठे जाते हैं।
गैंग में ई-मित्र संचालक भी शामिल
गैंग में ई-मित्र संचालक भी शामिल है। वह मिनी ATM और स्वाइप मशीन से पैसे निकालकर ठगों को देता है। इस तरीके से बिना ATM पर जाए आरोपी साइबर ठगी के पैसे को निकाल लेते हैं। आज हुई कार्रवाई में 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
15 अपराधी और 3 बाल अपचारी गिरफ्त में
पुलिस ने पथराली, रायबका और हेवतका में दबिश दी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी रात कार्रवाई चली है। कार्रवाई में 15 अपराधी और 3 बाल अपचारी को पकड़ा गया है। आरोपियों से 61 ATM कार्ड, 9 मिनी ATM और स्वाइप मशीन, 33 मोबाईल, 6 कंप्यूटर और लेपटॉप, 4 कार और 3 बाइक जब्त की गईं हैं। ठगों के पास पासबुक, पासपोर्ट और फर्जी सिम भी बरामद की गईं हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में पता किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक के द्वारा जो ट्रांजेक्शन हो रहा है, उसमें बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.