Site icon 24 News Update

तालाब में डूबे अधेड़ का शव 2 दिन बाद उदयपुर नागरिक सुरक्षा विभाग टीम ने रेस्क्यू कर निकाला

Advertisements

सलूंबर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में शनिवार को डूबे व्यक्ति का शव रविवार शाम के बड़ी मक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम व सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया। जहा शव को परसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसाद लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार डेलवास निवासी नाकु पिता वाला घर के पास ही शनिवार सुबह वागदरा तालाब पर नहाने गया जहा कपड़े धोने के बाद तालाब में नहाने वक्त पानी के गहराई में चले जाने से डूब गया था। शनिवार दोपहर भर ग्रामीणों और एसडीआरएफ टीम ने दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन देर शाम तक शव नही मिला। रविवार सुबह टीम ने रेस्क्यू शरू किया लेकिन तो भी सफलता नही मिली। जनजाति की ओर से रेडगुडिया जयसमंद निवासी केशा भाई देशी जाल के माध्यम से काफी प्रयास करा तो भी सफलता हाथ नहीं लगी। जहा उदयपुर की सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर टीम के वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारियल ,गोताखोर विजय नकवाल, घनश्याम माली, भवानी शंकर वाल्मीकि ,दीपक टेलर बुलाया। जहां सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम मौके पर आने के बाद दोनो टीमों ने सर्ज अभियान शुरू किया । जहां तीन घंटे काफी प्रयास के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाल पुलिस थाना प्रसाद को सुपुर्द किया टीम में वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारियल गोताखोर विजय नकवाल घनश्याम माली भवानी शंकर वाल्मीकि दीपक टेलर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version