Site icon 24 News Update

तारीख पर तारीख के बीच कन्हैया लाल की अस्थियां कर रही विसर्जन का इंतजार, दो साल में जमकर हुई राजनीति मगर न्याय नहीं दिला पाया सिस्टम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर में 28 जून, 2022 को देश के दिल को दहला देने वाली घटना हुई थी। यह घटना देश भर में चर्चा का विषय बनी। देशवासियों ने जघन्य हत्याकांड की जमकर निंदा की, जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।घटना के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद व रियाज अत्तारी को पकड़ लिया गया। इन्होंने उदयपुर में अपनी दुकान पर हर रोज की तरह काम कर रहे कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं दोनो युवकों ने वीडियो बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिससे देश में हड़कंप मच गया। सामुदायिक तनाव की नौबत आ गई। टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद कल 28 जून आने वाली है। घटना की दूसरी बरसी है। दो साल बीत जाने के भी दोनों बेटे और पत्नी की आंखों के आंसू आज भी नहीं सूखे हैं। वे आतंकी हत्यारे युवकों को फांसी की सजा इंसाफ की मांग कर रहे हैं। कन्हैया के बड़े बेटे यश साहु ने प्रण ले रखा है कि जब तक आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा नहीं मिलेगी, तब चप्पल नहीं पहनेंगे। इतना ही नहीं 2 साल बीत जाने के बाद भी यश ने बाल नहीं कटवाए हैं। कन्हैयालाल की अस्थियां आज भी घर में रखी हुई हैं। उसी दिन गंगा में विसर्जित होंगी, जिस दिन आरोपियों को सजा मिलेगी। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि 2 साल बीत गए। इस मामले को जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए थी। हमको 3 से 6 महीने में हमें न्याय की आस थी, लेकिन 2 साल बीत गए, अब तक न्याय नहीं मिला है। इस पूरे मामले की एनआईए जांच कर रही है। हत्याकांड के बाद परिवार को पुलिस की सुरक्षा दी गई है। कन्हैयालाल के बेटे कहते हैं कि कहीं भी बाहर जाने पर पहले स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देनी पड़ती है। आने के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस को बताना पड़ता है। घर पर 24 घंटे पुलिस तैनात है। जहां कन्हैयालाल के बेटों की पोस्टिंग है, वहां भी कन्हैया के बेटों के साथ पुलिस रहती है।

Exit mobile version