24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हो गई। उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल में पहला शो देखने कन्हैयालाल के दोनों बेटे — यश और तरुण — पहुंचे। खास बात यह रही कि उनके बीच की एक सीट पिता कन्हैयालाल के नाम रिज़र्व थी, जिस पर उनकी तस्वीर रखी गई थी। फिल्म के दौरान जब कन्हैयालाल की गर्दन काटने वाला दृश्य आया, तो दोनों भाई अपने आंसू रोक नहीं पाए। शो खत्म होते ही दर्शकों ने मॉल में “हत्यारों को फांसी दो” के नारे लगाए।
यश तेली बोले — “तीन साल से न्याय के लिए खड़े हैं”
यश ने मीडिया से कहा, “कड़े संघर्ष के बाद यह फिल्म रिलीज हो पाई। इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया, लेकिन सरकार ने देख कर साफ कहा कि यह किसी भी समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली नहीं है, इसलिए रिलीज की जाए।” उन्होंने अपील की, “देश की जनता यह मूवी देखे और हमारी न्याय की लड़ाई में साथ दे। तीन साल से हम इंतजार कर रहे हैं, लेकिन केस में अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया।” यश ने बताया कि उनकी मां फिल्म देखने नहीं आईं — “पहले भी फिल्म देखने के दौरान उन्हें बहुत परेशानी हुई थी, इसलिए इस बार हमने उन्हें साथ नहीं लाया।”
सख्त सुरक्षा, दस्तावेजों की जांच
पहले शो के दौरान मॉल में SP योगेश गोयल, ASP उमेश ओझा और अन्य अफसरों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। हर दर्शक के डॉक्यूमेंट चेक किए गए। मॉल के बाहर और अंदर सुरक्षा घेरे में फिल्म दिखाई गई। कई दर्शकों ने कहा कि फिल्म में करीब 150 सीन काटे गए, जिससे कुछ अहम तथ्य सामने नहीं आ पाए। वहीं, कई लोगों ने डायरेक्टर अमित जानी के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म से समाज में भाईचारा बढ़ेगा और परिवार को न्याय की उम्मीद मिलेगी।
क्या था मामला?
28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वजह — नुपूर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट। धमकियां मिलने के बाद भी सुरक्षा नहीं मिली थी। NIA ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, प्रोड्यूसर अमित जानी हैं। कन्हैयालाल की भूमिका विजय राज ने निभाई है, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदारों में हैं। अगर आप चाहें तो मैं अभी इसके साथ बुक माय शो से कल के शो की एडवांस बुकिंग का डेटा लेकर, टिकट बिक्री और लोकल सिनेमाघरों में इसके फीके या मजबूत रिस्पॉन्स पर भी पूरी रिपोर्ट जोड़ सकता हूँ। इससे खबर और इनसाइटफुल हो जाएगी।
‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज: पहले शो में भावुक हुए कन्हैयालाल के बेटे, सीट पर रखी गई पिता की तस्वीर, दर्शकों ने लगाए ‘फांसी दो’ के नारे

Advertisements
