24 न्यूज अपडेट. ब्यूरो। पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का कैरेक्टर निभा चुके गुरुचरण सिंह पांच दिन से लापता हैं। पुलिस एक्टर की तलाश में हैं। एक्टर दिल्ली से मुंबई के लिए निकले तो थे लेकिन बीच में ही कहीं गायब हो गए। उनके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई. गुरुचरण के को-स्टार रह चुके मंदार चांदवडकर ने बताया कि वो अक्सर ही दिल्ली से मुंबई ट्रैवल किया करते हैं। करीबी सूत्रों से पता चला है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उनकी माली हालत भी खराब थी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए गुरुचरण की तलाश करने में लगी हुई है। गुरुचरण सिंह सोढी दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे लेकिन वे मुंबई पहुंच ही नहीं सके. एक्टर के पिता ने पुलिस में कम्प्लेन भी दर्ज कराई है और पुलिस किडनैपिंग के तर्ज पर इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि दिल्ली के पालम समेत कई अलग-अलग इलाकों में एक्टर को पीठ में बैग थामे हुए देखा गया. इसके अलावा एक्टर ने दिल्ली के एक एटीएम से 7 हजार रुपये भी निकाले हैं.। एक्टर पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे. 22 तारीख को अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे और वे 24 तारीख को अपने घर से ही 2-3 किलोमीटर दूर एक लोकेशन पर मौजूद थे. उनकी पैसों की तंगी को उनके गुमशुदा होने से जोड़कर देखा जा रहा है. उनकी खुद की तबीयत तो ठीक नहीं थी इसके अलावा उनकी मां की तबीयत भी काफी समय से खराब चल रही थी. फिलहाल उनकी मां की तबीयत अब ठीक है और वे घर में आराम कर रही हैं. वहीं घर के सभी सदस्य तो इसी बात से चिंतित हैं कि आखिर गुरुचरण कहां चले गए. फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके करीबी भी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
तारक मेहता का सोढ़ी पांच दिन से लापता

Advertisements
