24 न्यूज अपडेट desk24newsupdate@gmail.com
राजसमंद. राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस ने नशीले ड्रग्स के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश इस ड्रग्स को सप्लाई करने के लिए कांकरोली आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनुवन्त सिंह सोढा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कांकरोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कांकरोली पुलिस ने नशीली ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एमडी के साथ कांकरोली थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि भाणा गांव से कांकरोली की तरफ हिस्ट्रीशीटर शंकर उर्फ चिकिया नशीली ड्रग्स एमडीएमए लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम इरिगेशन पाल राजसमंद के पास पहुंची और नाकाबंदी की। इस दौरान शकर उर्फ चिकिया पुत्र सोहन लाल गमेती निवासी भीलमगरी कांकरोली को रोककर तलाशी ली तो उसकी जेब से
नशीली ड्रग्स एमडीएमए मिली जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि ड्रग्स नशा कने वाले नशेड़ियों को बेचने के लिए लाया था। इसके बाद पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शकर उर्फ चिकिया थाना कांकरोली का शातिर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ संगीन धाराओं में 44 मुकदमें दर्ज है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.