Advertisements
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर के 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का की सोने की बनाई विश्व के सबसे छोटी ऐशट्रे, कंकाल व सिगरेट गोल्डन बुक में दर्ज किया गया। सक्का द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी ऐशट्रे 7 मिलीमीटर है, 4 मिमी। ऊंचाई 7 मिलीमीटर के कंकाल के साथ 5 मिलीमीटर सिगरेट इन कलाकृतियों का वजन 500 मिलीमीटर सोने से बनी घूमपान छोड़ने का सन्देश देने वाली कलाकृतियों को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर गोल्डन बुक के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चेयर ने डॉक्टर सक्का को प्रमाण पत्र के साथ पांच वाहन स्टीकर टी-शर्ट एवं बेच यूएसए कार्यालय से जारी किया।

