कविता पारख
News Update निंबाहेड़ा । सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती अनुसूचित जाति जनजाति स्टेशन रोड निंबाहेड़ा कार्यालय से एवं नगर पालिका निंबाहेड़ा सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यालय से घोड़ा गाड़ी बैंड बाजे के साथ महिलाओं पुरुषों युवक यूवतियो बालक बालिकाओं ने जय भीम के नारों के साथ बड़े ही हर्ष उल्लास पूर्वक भव्य रैली निकालकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अंबेडकर बस स्टैंड पर पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित का नमन कर आम सभा आयोजित क मनाई गई!
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा एवं उनके प्रतिनिधि मंडल का स्टेशन रोड कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा को घोड़े पर बिठाकर पूरे नगर में रैली के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड पर बाबा साहब की प्रतिमा पर अग्यार्पण कर सभा स्थल में पहुंचाया गया। आयोजित रैली एवं सभा समारोह के मुख्य अतिथि बी, एल ,राव पुलिस उप अधीक्षक निंबाहेड़ा थे। अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समन्वयक परिषद के अध्यक्ष बिहारीलाल सोलंकी ने की। मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में जगदीश प्रसाद मीणा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद एवं उनके प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राम सुमेर मीणा सर्किल इंस्पेक्टर थाना प्रभारी कोतवाली निंबाहेड़ा, लक्ष्मण लाल खटीक विकास अधिकारी पंचायत समिति निंबाहेड़ा, रामचंद्र बामनिया, जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज ,रामचंद्र मीणा, प्रदेश संगठन सचिव ,देवीलाल मीणा, अध्यक्ष मीणा समाज, जय सिंह मीणा, जिला अध्यक्ष पुष्कर सोनी अध्यक्ष सर्व व्यापार मंडल लक्ष्मी सोलंकी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीता देवी लौट, संपत लाल राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष किशन लाल गोठियाना, किशन लोट, इंद्रजीत बारेठ, प्रदेश युवा सचिव,नारायण भाटी युवा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मेघवाल प्रदेश सचिव दीपक मालाकार प्रदेश सचिव राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, अशोक कुमार जाटव भरतपुर, एजाज अहमद खान साहब, रमेश खटीक बोरीवाल सरपंच लसडावन मंच पर उपस्थित थे।
मनोज गुर्जर अध्यक्ष राजेश रति अध्यक्ष सफाई मजदूर कांग्रेस नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा सभी अतिथियों फूल मलाए पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया गया। आयोजन को मुख्य अतिथि बी,एल ,राव, लक्ष्मण लाल खटीक, जगदीश प्रसाद मीणा बिहारी लाल सोलंकी रामचंद्र बामनिया देवी लाल मीणा पुष्कर सोनी एजाज अहमद खान राजन गावरी संपत लाल राठौर किशन गोठियाना जय सिंह मीणा आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।रैली एवं जुलूस का नगर में कई जगह पुष्प वर्षा कर एवं शीतल पेय पिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। आयोजित समारोह में सर्व समाज के सैकड़ो पुरुष महिलाएं युवक यूवतिया वरिष्ठ गणमान्य नागरिक कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

