कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । मीणा समाज सेवा समिति निंबाहेड़ा ने विश्व आदिवासी दिवस पर विचार गोष्ठी की! 9 निंबाहेड़ा अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं मूल निवासी युवा, विद्यार्थी, बेरोजगार, किसान, महिलाएं, बच्चों आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सह आचार्य निर्मल देसाई ने अपने वक्तव्य में आदिवासी दिवस पर समाज को नशा छोड़ो ।शिक्षा अपनाओ । का नारा दिया उन्होंने कहा कि समाज में युवा शराबखोरी की ओर अग्रसर हो रहे इसके स्थान पर शिक्षा पर खर्च करने की बात की। विशिष्ट अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर नागरिक संघ के जिलाध्यक्ष बाबू लाल बैरवा ने समाज को आडम्बरों से दूर रह शिक्षा की ओर बढ़ने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोहम्मद साबिरभाई, अंबालाल सेरसिया, हजारीलाल मेघवाल, लक्ष्मी नारायण मीणा, अंबालाल मीणा, प्रदीप मेघवाल, राजेंद्र गावरी, मांगीलाल सोलंकी, बाबूलाल बैरवा, डॉक्टर शौकीन वर्मा, तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी देवी लाल मीणा ने की। इस अवसर पर बिहारी लाल सोलंकी (पूर्व पार्षद) प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष रामचंद्र बामनिया प्रदेश सचिव राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली. रमेश चंद्र चंदेरिया ,मांगीलाल बामनिया किशन लोट, राजन गांवरी , किशन लाल कोदियाना, संपत राठौर पवन बेरवा सुनील गावरी बद्री लाल मीणा पन्नालाल कोतवाल जोधराम मीणा प्रकाश मीणा रतनलाल मीणा योगिता मीणा इंदिरा भीलकलला भील, कोमल भील विक्रम मीणा रामदेव मेडिकल कंवरलाल मीणा लालचंद मीणा रामेश्वर लाल मेघवाल मनोहर वाल्मीकि दिनेश मीणा गोपाल लाल मीणा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मीणा समाज के धर्मशाला स्थल मुख्य पर अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। और उसके बाद नगर भ्रमण हेतु वाहन रैली निकाली गई। रैली बैंड बाजे के साथ बाजार के विभिन्न स्थानों पर होते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड पर पहुंच कर अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

