Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। ।उदयपुर की एसीबी की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक डॉक्टर को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर के टीबी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि डॉ अंशुल मठ्ठा की ओर से करीब 2 साल पहले विभाग की ओर से खरीदी गई फिनायल की बोतल के मामले में सेटलमेंट करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाए जाने के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने डॉ अंशुल मठ्ठा को 25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबीकी टीम अब डॉक्टर के घर के साथ-साथ बैंक लॉकर्स की भी तलाशी लेगी।

