Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर. इन दिनों अमेरिका वेस्टइंडीज में चल रहा विश्व क्रिकेट टी 20, 2024 की खुशबू पूरी दुनिया में फैल चुकी है इस खुशबू में हमारी भारतीय टीम का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है इसी कड़ी में उदयपुर के शिल्पी 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का द्वारा निर्मित टी 20, का मैदान व टोफी सेट के साथ ही विजेता टीम व खिलाड़ी को भेंट करने वाली तीन ट्रॉफी वैब वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने पर वैब वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय कार्यालय के संस्थापक ने डॉक्टर सक्का को विश्व की सबसे छोटी सोने की क्रिकेट सेट और सबसे छोटी तीन टोफीया होने का प्रमाण पत्र जारी किया।

