Site icon 24 News Update

डेमो ट्रेन से गिरकर महिला की मौत, डूंगरपुर से उदयपुर मस्तान बाबा के लिए जा रहे थे

Advertisements

सलूंबर जिले के सेमारी रेल्वे स्टेशन से करीब एक किमी पहले दोपहर तीन बजे सेमारी पहुचने वाली डेमो ट्रेन से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजन रेलवे स्टेशन पर उतरकर वापस घटनास्थल पर पहुचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीदा 44 पत्नी फ़क़ीर सिकन्दर निवासी तालुका राणपुर जिला बोटाज काठियावाड़ के रहने वाले व डूंगरपुर से डेमो में सवार होकर उदयपुर में मस्तान बाबा जाने के लिए निकले थे मृतका के पति फ़क़ीर सिकन्दर का कहना था कि बारिश हो रही थी व मृतका हमीदा उठकर स्टेशन देखने के लिए दरवाजे पर आई व असंतुलित होकर ट्रेन से बाहर गिर पड़ी घटना होने पर चैन खिंची परन्तु मोके पर ट्रेन नही रुकी सेमारी स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर परिजन वापस चल कर घटना स्थल पर पहुची सूचना पर सेमारी थाना पुलिस मौके पर पहुची वही डूंगरपुर से जीआरपी जाब्ता मोके पर पहुचा व मौका पर्चा बनाकर शव को डूंगरपुर ले जाया जाएगा

Exit mobile version