सलूंबर जिले के सेमारी रेल्वे स्टेशन से करीब एक किमी पहले दोपहर तीन बजे सेमारी पहुचने वाली डेमो ट्रेन से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजन रेलवे स्टेशन पर उतरकर वापस घटनास्थल पर पहुचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीदा 44 पत्नी फ़क़ीर सिकन्दर निवासी तालुका राणपुर जिला बोटाज काठियावाड़ के रहने वाले व डूंगरपुर से डेमो में सवार होकर उदयपुर में मस्तान बाबा जाने के लिए निकले थे मृतका के पति फ़क़ीर सिकन्दर का कहना था कि बारिश हो रही थी व मृतका हमीदा उठकर स्टेशन देखने के लिए दरवाजे पर आई व असंतुलित होकर ट्रेन से बाहर गिर पड़ी घटना होने पर चैन खिंची परन्तु मोके पर ट्रेन नही रुकी सेमारी स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर परिजन वापस चल कर घटना स्थल पर पहुची सूचना पर सेमारी थाना पुलिस मौके पर पहुची वही डूंगरपुर से जीआरपी जाब्ता मोके पर पहुचा व मौका पर्चा बनाकर शव को डूंगरपुर ले जाया जाएगा
डेमो ट्रेन से गिरकर महिला की मौत, डूंगरपुर से उदयपुर मस्तान बाबा के लिए जा रहे थे

Advertisements
