24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला मोहल्ले में एक मकान पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने से बवाल हो यगा। झंडे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया। पुलिस घर पर आती उससे पहले ही झंडे उतार लिए गए। पुलिस ने घर से झंडे को बरामद किए व नाबालिग युवक और उसकी मां को डिटेन कर लिया है। पुलिस और खुफिया विभाग फिलिस्तीनी झंडा डूंगरपुर तक कैसे आया इसकी पड़ताल में जुटे हैं। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पातेला मोहल्ले में एक मकान पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की सूचना मिली। घर पर झंडा लगे हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे थे। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई। कोतवाली सीआई भगवानलाल टीम के साथ पुलिस टीम घरपहुंची मगर झंडे को उतार लिया गया। मकान में एक नाबालिग लड़के के साथ ही उसकी मां रहती है। 13 वर्षीय नाबालिग 10वीं में पढ़ाई करता है। पुलिस ने मकान की तलाशी में फिलिस्तीन का झंडा बरामद किया। बताया कि काला, सफेद और हरे रंग के झंडे के साथ ही लाल रंग का त्रिभुज बना हुआ है। घर पर फिलिस्तीन के झंडे के साथ ही कई दूसरे धार्मिक झंडे पर फहराए हुए थे। पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसकी मां को डिटेन कर लिया है। खुफिया विभाग यह जांच कर रहा है कि पातेला मोहल्ले में युवक तक झंडा कैसे पहुंचा। परिवार के लोगों की ओर से भी कोई रोक टोक नहीं की गई यह भी पूछा जा रहा है। झंडा कैसे और किसने लाकर दिया।
डूंगरपुर में मकान पर फहराया फिलिस्तीनी झंडा, पुलिस आई उससे पहले उतारा, 13 साल का नाबालिग और उसकी मां को किया डिटेन

Advertisements
