24 News Update डूंगरपुर | राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही बस को 12 घंटे के भीतर दो बार अपराधियों ने निशाना बनाया। शराब के लिए पैसे मांगे, इंकार किया तो 24,500 रुपये लूट लिए बस के मालिक विजय गरासिया के मुताबिक, 12 मई को वह बेणेश्वर धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहे थे। जैसे ही बस पाटिया थाना क्षेत्र के गंगानगर पहुंची, दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोका। बदमाशों ने बस रुकवाई और सीधे शराब के लिए पैसे मांगने लगे। जब इंकार किया गया, तो उन्होंने बस में चढ़कर मारपीट शुरू कर दी और जेब से ₹24,500 छीन लिए। शोर मचने पर आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस को बाद में दोनों बाइकें सौंप दी गईं और मामला दर्ज करवाया गया। अगले दिन 13 मई को, विजय देव सोमनाथ की ओर यात्रियों को लेकर जा रहे थे। मोदर गांव के पास बस जैसे ही पहुंची, वहां पहले से खड़े 15 बदमाशों ने लट्ठ और पत्थरों से बस पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने सभी कांच तोड़ डाले और ‘रूट पर चलने के लिए हफ्ता’ मांगा। मना करने पर वे बस में घुस गए और लगभग 30 यात्रियों से मारपीट करते हुए नकदी और कीमती सामान लूट लिया। इस हमले में एक महिला सहित तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। यात्रियों में दहशत फैल गई। घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
डूंगरपुर में एक ही बस पर दो बार हमला: बदमाशों ने शराब के लिए मांगे पैसे, इंकार पर लूटपाट; तीन यात्री घायल

Advertisements
