24 News Update डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली घाटा मार्ग पर मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में एक ट्रेवल्स बस को रोककर यात्रियों से लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि, यात्रियों की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ी वारदात टल गई।
जानकारी के अनुसार, बस चालक देवकुमार मीणा रोजाना डूंगरपुर से इंदौर के बीच ट्रेवल्स बस चलाते हैं। मंगलवार शाम बस नियमानुसार डूंगरपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। रात के करीब 11 बजे जब बस पुनाली घाटा क्षेत्र में पहुंची, तभी एक इको कार में सवार 7 से 8 हथियारबंद बदमाशों ने तेज़ रफ्तार में बस को ओवरटेक कर आगे रोक लिया।
बस रुकते ही बदमाश लाठियां और तलवारें लेकर बाहर निकले और यात्रियों को डराने लगे। इसी दौरान चालक ने तुरंत केबिन की लाइट जला दी और यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों के प्रतिरोध और हंगामे से घबराकर बदमाश मौके से अपनी कार में सवार होकर भाग निकले।
बस चालक ने बताया कि बदमाशों का इरादा लूटपाट का था, लेकिन यात्रियों की मौजूदगी और उनके विरोध के कारण योजना असफल हो गई। घटना के बाद चालक ने तुरंत बस मालिक और दोवड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।
देवकुमार मीणा ने बताया कि उसने बदमाशों की कार और संदिग्धों का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
डूंगरपुर में फिल्मी अंदाज़ में डकैती का प्रयास, यात्रियों की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात

Advertisements
