
24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य सरकार का बजट पेश किया। इसमें प्रदेश में 1 लाख 25 हजार सरकारी और डेढ़ लाख प्राइवेट नौकरियों की घोषणा की गई है। इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, और पर्यटन के लिए बजट की घोषणा की गई है।
बजट में डूंगरपुर के विकास की घोषणाएँः
डूंगरपुर को रिंग रोड और पर्यटन विकास के लिए टीएसपी एरिया में 100 करोड़ का बजट।
फूड सैंपलिंग के लिए नई लैब स्थापित होगी।
शहर में हैवी ट्रैफिक से मिलेगी निजातः
डूंगरपुर शहर को हैवी ट्रैफिक से मुक्त करने के लिए रिंग रोड का निर्माण होगा। सागवाड़ा और हाईवे से आने वाले हैवी ट्रैफिक को शहर से बाहर निकालने के लिए बायपास बनाया जाएगा, जो तिजवड से होकर सीमलवाड़ा रोड पर भंडारिया के पास निकलेगा। दूसरा बायपास तिजवड से उदयपुर दो नदी तक बनाया जाएगा।
पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़, रोजगार के रास्ते खुलेंगेः
डूंगरपुर सहित पूरे टीएसपी क्षेत्र को टूरिज्म हब बनाने के लिए 975 करोड़ का बजट।
बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रतापगढ़ के गोतमेश्वर शिवालय और डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम, देव सोमनाथ शिवालय सहित कई धार्मिक स्थलों का विकास।
पर्यटन बढ़ने से होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में वृद्धि और रोजगार के अवसर खुलेंगे।
फूड सैंपल की रिपोर्ट जल्द मिलेगीः
डूंगरपुर में नई खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना से फूड सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल सकेगी।
पहले बांसवाड़ा भेजे जाने वाले सैंपल अब डूंगरपुर में ही जांचे जाएंगे, जिससे समय की बचत होगी और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी जल्दी मिल सकेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.