Site icon 24 News Update

डूंगरपुर के गलियाकोट में मौलाना के घर पर एनआईए का छापा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने डूंगरपुर के गलियाकोट के चीतरी थाना में एक मौलाना के घर पर छापा मारा व पूछताछ की। मोबाइल फोन जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि आतंकी साजिश के तहतएनआईए की टीम को इनपुट मिला था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मोबाइल भी टीम साथ ले गई। मौलाना सलमान गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं। गलियाकोट में दरगाह में मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। एसपी मोनिका सेन ने मीडिया को बताया कि एनआईए टीम गुरुवार सुबह 4 बजे डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र में गलियाकोट गई। यहां मौलाना सलमान के घर पहुंची और छापेमारी की गई। छापेमारी के साथ ही मौलाना से पूछताछ शुरू की गई। इसके बाद एनआईए की टीम मौलाना को साथ लेकर चितरी थाने पहुंची। जहां एक कमरे में उससे पूछताछ की गई।एनआईए के 6 अधिकारी आए तथा करीब 7 घंटे तक मौलाना से पूछताछ की। घर पर सर्च में क्या मिला यह अब तक पता नहीं चल पाया है। आतंकी साजिश और फंडिंग को लेकर मौलाना से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा सहित 19 स्थानों पर यह छापे मारे गए।

Exit mobile version