24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अजमेर में मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या का राजफाश हो चुका हैं। इसमें मौलाना के साथ रह रहे 6 बच्चे शामिल थे जिन्होंने दृश्यम फिल्म जैसा फुल प्रूफ प्लान बनाया था। सबके साथ मौलाना ने गलत कुकर्म किया था जिससे वे तंग आए थे। सब एक दिन कैरम खेल रहे थे और एक बच्चे की व्यथा सुनकर सबने अपनी साथ हुई गलत काम की कहानी दोहराई। उसके बाद खेल-खेल में बन गया मौलाना की हत्या का प्लान। ऐसा प्लान जिसे सुन कर पुलिस वाले भी दंग हैं। बार-बार पूछताछ में भी बच्चे नहीं टूटे लेकिन अलग-अलग पूछताछ में एक नाबालिग बच्चा टूट गया और पूरी कहानी कह दी। 6 नाबालिगों ने पुलिस से बचने के लिए झूठी कहानी बनाई और हर नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में वही कहानी दोहराई- ’8 बजे मौलाना बाहर गए थे, 10 बजे वापस लौटे, 2 बजे 3 नकाबपोश मस्जिद में आए और मौलाना को मार कर पीछे की दीवार कूद कर भाग गए।’ आपको बता दें कि 26 अप्रैल की रात मौलाना मोहम्मद माहिर की लाश मस्जिद में बने इस कमरे में मिली थी। बच्चे भी मौलाना के साथ ही सोते थे। अजमेर के रामगंज स्थित दौराई कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद में 26 अप्रैल रात को मौलाना की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया- कि रात करीब 2 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उनको धमकाते हुए कहा था- चिल्लाए तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। इसके बाद कमरे से बाहर निकाल दिया। 26 अप्रैल के बाद 8 मई तक पुलिस जांच करती रही। जिस दीवार को पार कर अपराधियों के जाने की बच्चे बात कर रहे थे वह 8 फीट की थी। इससे कूदकर जाना संभव नहीं था। ऐसे में अजमेर के मदीना मस्जिद के 10 किमी के इलाके के 300 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए। सघ् 50 संदिग्धों से पूछताछ की गई मगर हाथ कुछ नहीं आया। इस पर शक की सूई एक बार फिर बच्चों की तरफ चली गई। 11 दिन बाद बच्चों को फिर से बुलाया गया। बच्चों को अलग-अलग जगहों पर भेज दिया गया व अलग अलग पूछताछ की गई। मगर सभी बच्चों ने एक जैसी कहानी बताई। रात को 2 बजे काले कपड़ों में अचानक 3 नकाबपोश आए और मौलाना के सिर पर डंडों से वार कर उनकी हत्या कर दी। काउंसलिंग करते हुए मौलाना के साथ यूपी से आए नाबालिग से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने पूरी कहानी कह दी। पूछताछ में उसने बताया कि मौलाना उसे वारदात से 1 दिन पहले 25 अप्रैल को ही अपने साथ लाया था। रात को बच्चे के साथ कुकर्म करने का दबाव बनाया। इसके बाद बच्चे ने धमकी दी कि अगर उसने ऐसा किया तो वह चिल्ला कर सबको जगा देगा। मौलाना ने किसी को ना बताने के लिए उसे रुपयों का लालच दिया। बच्चों की जब आपस में बातचीत हुई तो उसने अन्य 5 बच्चों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ढाई साल से मौलाना उनका शारीरिक शोषण कर रहा है। इसके बाद सभी ने कैरम खेलते हुए एक राय बनाई कि मौलाना की हत्या करनी है। बच्चों ने बताया- पहले हमने मेडिकल से चूहे मारने की दवा खरीदी थी। लेकिन, आपस में चर्चा की तो लगा कि कहीं अगर मौलाना पर फर्क नहीं पड़ा तो मुश्किल हो जाएगी। इसके बाद नींद की दवा लेकर आए। बच्चों ने रायता बनाया और जब मौलाना लौटा तो उसे पीने के लिए कहा। मौलाना ने एक बार तो मना कर दिया। लेकिन, बच्चों ने आग्रह किया कि हमने खास आपके लिए बनाया है। मौलाना ने बूंदी का रायता पी लिया। कुछ ही देर बाद मौलाना का जी मिचलाने लगा तो उसने अपने किसी साथी से बाहर से कोल्ड ड्रिंक मंगवाकर पी थी। इसके बाद वो सो गया। उसके सोने के बाद बच्चों ने डंडे से सिर पर वार किया। जैसे ही मौलाना उठने की कोशिश करने लगा तो बच्चों ने रस्सी उसके गले में डालकर उसे तक नहीं छोड़ा जब तक मौलाना की जान नहीं निकल गई। पुलिस ने बच्चों की निशानदेही पर मौलाना का मोबाइल और हत्या के इस्तेमाल की गई रस्सी को पीछे बाड़े से ही जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मौलाना के मोबाइल से कई सारे अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। इसके साथ गूगल और यूट्यूब पर भी अश्लील वीडियो देखने की सर्च हिस्ट्री बरामद हुई है।
कैरम खेलते वक्त बना था दुष्कर्मी और पोर्न के शौकीन मौलाना की हत्या का दृश्यम् जैसा प्लान

Advertisements
