24 न्यूज अपडेट उदयपुर। सुविवि के एसएफएबी के कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं दिया जा रहा है। कई कई महीनों तक मिले आश्वासन क बाद वे तंग आ चुके हैं। अब एजेंसी से कर्मचारियों की भर्ती की तैयारी के बीच कर्मचारियों ने जयपुर कूच किया है। मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय कर्मचारी संगठन, (भारतीय मजदूर संघ) संरक्षक प्रतीक सिंह राणावत, अध्यक्ष नारायण लाल सालवी एवं पदाधिकारि दिनेश गुर्जर, मोहम्मद युनुस, सूर्यप्रकाश, भूडा राम, मनीष बंसल आदि ने जयपुर कूच किया। वहां उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चंद बैरवा से मुलाकात की और कर्मचारी संघ की समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुविवि में एजेंसी लागू नहीं होगी। उसके बाद प्रोफेसर मंजू बाघमार , राज्य मंत्री पी डब्ल्यू डी एवं बाल विकास विभाग से भी मुलाकात की। उन्होंने संगठन की समस्याओं को सुना और सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद में प्रतिनिधि मंडल केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी जनजातीय क्षेत्रीय विभाग से मिले और उनको ज्ञापन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को फॉरवर्ड किया और समस्या का जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा-एमएलएसयू में नहीं होगी एजेंसी से भर्ती, प्रतिनिधिमंडल का जयपुर में डेरा

Advertisements
