Site icon 24 News Update

डबोक चौराहे के उपर पुलिया पर कंटेनर में लगी आग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर-डबोक मार्ग पर डबोक में फ्लाई ओवर पर अचानक एक कंटेनर ने आज सुबह आग पकड़ ली। बतया गया कि यह आग शॉर्टसर्किट से लगी। इसके बाद चालक व परिचालक ने पुलिस के अनुसार कूद कर जान बचाई। चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुवार को ऑफिस आवर्स में सुबह हुए इस हादसे से कई वाहन रास्ते में ही फंस गए और अपडाउन करने वालों के वाहन डबोक में सर्विस रोड से निकाले गए। हाईवे पर भारी जाम की स्थिति करीब 2 घंटे तक रहीं। हाईवे से गुजरते समय कंटेनर के पीछे की बॉडी में शॉर्टसर्किट से आग लगी व अचानक से फैल गई। ड्राइवर और खलासी ने आग देखी तो कंटैनर को एक तरफ रोक कर तुरंत कूदकर जान बचाई। आग की इसके बाद उंची लपटें और धुएं का गुबार दूर तक देखा गया। मदद को सैंकड़ों लोग आए व दमकल व पुलिस को सूचित किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डबोक चौराहा के उपर की पुलिया पर हादसा होने से दोनों सर्विस रोड भी कुछ ही समय में जाक की शिकार हो गई।

Exit mobile version