24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। लेकसिटी के लोगों के लिए अलर्ट है कि दो दिन तक वीआईपी मूवमेंट शहर मे ंहोने वाला है। पुराने अनुभवों को देखते हुए वीआईपी मूवमेंट के रास्तों पर आने जाने का समय स्वविवेक से देख कर ही तय करें। खास कामों के लिए निकलें तो जाम में फंसने का भी समय घर से जोड़कर निकलें। साथ ही अगर किसी के घर में या दुकान में चोरी हुई या हो जाए तो भी वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दो चार दिन बाद ही एफआईआर दर्ज होने की एक्सपेक्टेशन रखें। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक जनता के लिए रूट डायवर्ट चार्ट या रास्ता रोकने संबंधी कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि ऐसा पहले भी कई बार नहीं हुआ है।
बहरहाल खबर ये है कि राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे की शनिवार 22 फरवरी को उदयपुर की यात्रा पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल शनिवार सुबह 8ः05 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सर्किट हाउस आएंगे और कुछ देर विश्राम पश्चात यहां से 10ः05 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां आयोजित वरिष्ठ नागरिकों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेंगे और 11.35 बजे यहां से डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर मध्याह्न 12ः20 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री बघेल 21 को आएंगे
भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल शुक्रवार 21 फरवरी की सुबह 9ः25 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर इसी दिन रात्रि 8 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 24 को उदयपुर में
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनमोहन सोमवार 24 फरवरी के अपराह्न 4ः30 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और 26 फरवरी को शाम 5ः बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 21 को आएंगे
उदयपुर, 20 फरवरी। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता शुक्रवार 21 फरवरी की शाम 4ः30 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां से सड़क मार्ग द्वारा नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.