Site icon 24 News Update

ट्यूबवेल मोटर व केबल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, उपकरण बरामद

Advertisements

रिपोर्ट- दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जयसमंद ब्लॉक में स्थित जावर माइंस थाना पुलिस ने क्षेत्र में ट्यूबवेल मोटर व केबल चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उक्त मामले का खुलासा किया। एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन पर उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी देवपुरा माताजी खेड़ा निवासी कैलाश पुत्र भेरूलाल मीणा व देवपुरा ढोली मंगरी निवासी गणेश कुमार पुत्र लाला उर्फ लालचंद मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं बदमाशों द्वारा चुराई गई ट्यूबवेल मोटर व केबल बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने शराब के रुपए नहीं होने को लेकर वारदात करने की बात कबूली। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने राउमावि देवपुरा परिसर में कुछ दिन पहले ट्यूबवेल मोटर व केबल चुराई थी। जिसको लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version