Site icon 24 News Update

टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, मचा दिया उत्पात

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में स्थित RSRDC टोल प्लाजा पर शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे बदमाशों ने जबरदस्त उत्पात मचाया। टोल टैक्स देने से इनकार करने पर हमलावरों ने केबिन के शीशे तोड़ दिए, कर्मचारियों को धमकाया और सर्वर रूम में घुसकर उपकरणों को नुकसान पहुंचाया। टोलकर्मी कमल सिंह के अनुसार, निंबाहेड़ा की ओर से आ रही एक वैन में बैठे लोगों ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और जबरदस्ती गाड़ी निकालने लगे। जब टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए टोल प्लाजा के सुपरवाइजर को सूचना दी गई। इसी दौरान आरोपियों ने भी अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही देर में करीब 10 लोग अलग-अलग वाहनों से वहां पहुंचे, जिनके हाथों में तलवारें और सरिए थे। RSRDC परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार के अनुसार, हमलावरों में सोनू कलर और दिनेश माली समेत करीब 10 लोग शामिल थे। इस हमले से सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

Exit mobile version