Site icon 24 News Update

नरसिंहगढ़ टोल पर ग्रामीणों का आक्रोश ट्रैक्टर तक फ्री नहीं निकालते टोल कर्मी’ मामला सदर पुलिस थाना तक पहुंचा

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा छभ्113 पर स्थित नरसिंहगढ़ टोल जो चेतक कंपनी का हे जिसमें जमालखेड़ा नरसिंहगढ़ नयाखेड़ा सगवाड़िया बाड़ी जो सभी स्थानीय गांव हे व 100 मीटर से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं इन सभी स्थानीय लोगों से भी टोल वसूलते हे जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 5 किलोमीटर तक के गांवों को टोल मुक्त रखा जावे जबकि नरसिंहगढ़ टोल पर टोल कंपनी द्वारा आस पास के गांव के लोगों से ट्रैक्टर तक के टोल वसूलते हे जो कही नियम में नहीं हे ग्रामीणों ने पहले भी काफी बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
आज जमालखेड़ा का एक टै्रक्टर निकल रहा था उससे टोल कर्मी ने निकलने नहीं दिया कि पैसे देने पड़ेंगे जबकि गांव 200 मीटर दूर हे आस पास के गांव के करीब 100 से अधिक लोग एकत्रित हो गए ।
ग्रामीणों ने सदर थाना थानाधिकारी को नरसिंहगढ़ टोल कंपनी के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई की आस पास के गांव नरसिंहगढ़,जमालखेड़ा ,बाड़ी,खेड़ा जदीद, सगवाड़ियां जो मात्र 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हे जो सभी प्रकार से टै्रक्टर ,कार , जीप ,टोल फ्री हो आस पास के लोगों को स्थानीय होने का फायदा मिले । पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा राजेंद्र कुमार,सुरेन्द्र कुमार ने लिखित में रिपोर्ट लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत करा कर ग्रामीणों को फायदा मिले इस बात पर सहमति बनी।

Exit mobile version