24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर बार एसोसिएशन की ओर से आज एक नई पहल की गई है। बार सभागार में आज से आरजेएस और एपीओ परीक्षा की तैयारी की कक्षाएं शुरू की गईं हैं। पहले बैच में 250 स्टूडेंट्स ने एनरोल करवाया हैं। यहा पर एडवोकेट्स, ज्यूडिशियल एक्सपर्ट्स, लॉ कॉलेज फेकल्टी आदि क्लासेज ले रहे हैं। पहले दिन कानून के भूतलक्षीय प्रभाव की क्लास लगी। उद्घाटन अवसर पर भरत जोशी, बार अध्यक्ष, राजेश शर्मा महासचिव, उपाध्यक्ष बंशीलाल गवारिया, सचिव अक्षय शर्मा, वित सचिव पंकज तम्बोली, पुस्तकालय सचिव गोपाल जोशी, निशांत बागड़ी, ऋतु मेहता, अनिल आसोलिया, गोतमलाल सिरोया, सत्येंद्र सांखला, गिरधारीलाल शर्मा, यशवंत मेनारिया, देवीलाल गुर्जर, राहुल गुस्सर, कपिल चौधरी, भरत प्रजापत, गणेश चौहान, अविनाश खटीक, भावेश जैन, अभिषेक कोठारी, निशाद शुक्रिया, योगेश मेनारिया, विशाल आहुजा, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे। महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 12 से 2 बजे तक एक महीने तक कक्षाएं लगेंगी। इसमें डाउट और इंटरेक्शन सेशन भी होंगे। बार के इस प्रयास को काफी सराहना मिली है।
ज्यूडिशियल एक्सपर्ट्स की छत्रछाया में शुरू हुई आरजेएस-एपीओ की कक्षाएं, बार एसोसिएशन की अनूठी पहल

Advertisements
