Site icon 24 News Update

जोधपुर के वन मोर स्पा पर छापा, 9 थाईलैंड की युवतियां पकड़ी, 17 लोगों की गिरफ्तारी

Advertisements

24 न्यज अपडेट. जोधपुर। थाइलैण्ड की युवतियों का राजस्थान कनेक्शन मिलीभगत के दम पर बढ़ता ही जा रहा है। उदयपुर में गोलीकांड के मामले में जमानतें हो गईं। अब जोधपु र का मामला सामने आया है। सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध स्पा सेंटर “वन मोर स्पा“ पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 9 थाईलैंड की युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया। जोधपुर में भी यही कहानी सामने आई युवतियां बिना रजिस्ट्रेशन और सी फॉर्म भरे हुए जोधपुर में अवैध रूप से रह रही थीं। पुलिस ने विदेशी नागरिकों से संबंधित उल्लंघन के तहत विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया। इसके साथ ही, 3 भारतीय युवतियों और 5 पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया। जो लोग पकड़े गए उनमें देशभर के लोग हैं। गिरफ्तारीः पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसने बिना रजिस्ट्रेशन और बिना सी फॉर्म के विदेशी नागरिकों को अपने गेस्ट हाउस में ठहराया था। मामले में पुलिस ने संबंधित विदेशी पंजीयन अधिकारी को सूचित किया है।यह पहली बार नहीं है जब जोधपुर में अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी पुलिस ने थाईलैंड की युवतियों को स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया था। बावजूद इसके, ऐसी अवैध गतिविधियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस ने विदेशी नागरिकों के अवैध ठहराव और स्पा सेंटरों में चल रही अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की है, लेकिन इससे संबंधित मामलों को लेकर प्रशासन को और कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। इसमें मिलीभगत का खेल होने के भी खूब चर्चे हो रहे हैं।

Exit mobile version