जैसलमेर। भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब जैसलमेर से 30 किमी दूर क्रैश हो गया। पिथला-जाजिया गांव के पास भोजाणियों की ढाणी के पास हुआ। हादसे में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। वायुसेना के अधिकारी क्रैश के कारणों की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह यूएवी एयर क्राफ्ट है जो मानव रहित होता है और बॉर्डर एरिया पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के काम आता है। यह बॉर्डर एरिया में लगातार घूमता है और निगरानी करता है। इससे पहले भी ये क्राफ्ट तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो चुके हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.