कविता पारख
24 न्यूज अपडेट निंबाहेड़ा। जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज शनिवार को श्री छप्पनिया भैरव जी मंदिर पर सभी धर्म प्रेमी भक्तों के भोजन प्रसादी, (भंडारे) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर श्री छप्पनिया भैरव जी समिति के सदस्यों ने जे.के.सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, एचआर एवं सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, एकाउंट्स प्रबंधक विकास सरावगी, आईआर के वरिष्ठ प्रबंधक भुवनेश्वर सिंह एवम् अन्य अतिथियों का श्री छप्पनिया भैरव जी सेवा समिति के पुनीत जीवनानी, विजय चिमनानी, लाल जी सेन, राजू माली,मनीष ओटवानी, हिम्मत जैन, नितेश माली ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर ऊपरना ओडा कर प्रसाद भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर महा आरती का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भंडारे में जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल,एचआर एवं सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, एकाउंट्स प्रबंधक विकास सरावगी, यर के वरिष्ठ प्रबंधक भुवनेश्वर सिंह आदि ने सेवा (पुरुसगारी) का लाभ लिया। जे.के. सीमेंट वर्क्स के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर जे.के. सीमेंट के कर्मचारी मदन प्रजापत द्वारा गौ माता के लिए बनाए गए सेफ्टी बेल का भी अवलोकन यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल द्वारा किया गया एवं इसके निर्माण की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पारस आंजना, डॉ.जे.एम. जैन, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. विक्रम गीडवानी,प्रकाश चेलावत, बालमुकुंद राठी, जे.के. सीमेंट के एकाउंट्स प्रबंधक विकास सरावगी, आईआर के वरिष्ठ प्रबंधक भुवनेश्वर सिंह, आईआर विभाग के सत्यदेव पानेरी, जय मिश्रा, एच आर विभाग के लक्ष्मी नारायण शर्मा, जसवंत वैष्णव, शिवनारायण नागर, सुरेश काबरा, श्री छप्पनिया भैरव जी सेवा समिति के विजय चुगवानी, गौरव लखारा, मनीष माली, महेंद्र माली, देव जीवनानी, विनोद माली, विनोद सेन, गगन खत्री सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

