कविता परखा
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज शनिवार को आदर्श कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर सभी धर्म प्रेमी भक्तों, मोहल्ले वालों के भोजन प्रसादी, (भंडारे) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर श्री सिद्धेश्वर महादेव समिति के सदस्यों ने एचआर एवं सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, सुरभि क्लब के अध्यक्ष स्नेहा तोषनीवाल, सरला सिंह सचिव, एग्जीक्यूटिव मेंबर शोभा मिश्रा, फाइनेंस सेक्रेटरी मंदाकिनी जोशी, दीपाली आचार्य स्पोर्ट्स सेक्रेट्री निर्मला शर्मा, चित्रा दशोरा, कार्यकारिणी सदस्य ममता जायसवाल अन्य अतिथियों का रेखा रानी तिवारी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनकर ऊपरना ओडा कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर भंडारे में जे.के. सीमेंट के एचआर एवं सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड राजेश सोनी,सुरभि क्लब के अध्यक्ष स्नेहा तोषनीवाल, सरला सिंह सचिव, एग्जीक्यूटिव मेंबर शोभा मिश्रा, फाइनेंस सेक्रेटरी मंदाकिनी जोशी, दीपाली आचार्य स्पोर्ट्स सेक्रेट्री निर्मला शर्मा, चित्रा दशोरा, कार्यकारिणी सदस्य ममता जायसवाल आदि ने सेवा (पुरुसगारी) का लाभ लिया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर महादेव समिति के श्याम शर्मा एडवोकेट, मानमल शर्मा, जे.के. सीमेंट के एकाउंट्स प्रबंधक विकास सरावगी, एच आर विभाग के लक्ष्मी नारायण शर्मा, मनीष शर्मा, जसवंत वैष्णव, प्रमोद तिवारी, शिवनारायण नागर सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

