Site icon 24 News Update

जेएसजी अनंता ने मनाया 12वां चार्टर दिवस और 7वां शपथ समारोह

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप अनंता का 12वां चार्टर दिवस और 7वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्थान की भावना को दोहराते हुए संगठन की भावी योजनाओं की झलक भी सामने रखी गई। समारोह के मुख्य अतिथि जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष और पूर्व महासचिव अभय नाहर थे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनंता अब सेवा और बंधुत्व का पर्याय बन चुका है और इसका योगदान न केवल मेवाड़ रीजन में बल्कि फेडरेशन स्तर पर भी सराहनीय है।
समारोह में जेएसजी मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अरुण मंडोत ने वर्ष 2025-27 के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विनोद चपलोत को अध्यक्ष, महेश नाहर को उपाध्यक्ष, अरुण कटारिया को सचिव, ललित कच्छारा को सह-सचिव और सुंदर तलेटीया को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व रीजन के इलेक्ट अध्यक्ष पारस ढेलावत ने भी कार्यकारिणी सदस्यों को औपचारिक शपथ दिलाई।
शुरुआत संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने जेएसजी अनंता की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप ने मेवाड़ रीजन को न केवल अध्यक्षीय नेतृत्व दिया बल्कि अन्य पदों पर भी कई अनुभवी पदाधिकारी दिए हैं। बोहरा स्वयं फेडरेशन में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शिल्पा नाहर ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों को विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत कर समूह की सशक्त भूमिका को रेखांकित किया। शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद चपलोत ने अपने आगामी कार्यकाल की योजनाएं साझा करते हुए बताया कि पूर्व पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और सहयोग से समूह को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेएसजी अनंता का सिग्नेचर प्रोजेक्ट ‘संबल’ जरूरतमंद महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाने पर केंद्रित रहेगा। इस परियोजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। समारोह के दौरान जेएसजी अनंता द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘मुस्कान’ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 62 प्रतिभागियों के बीच आयोजित मूल्यांकन में तीन जिंदादिल दंपतियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पहला स्थान आनंद-ज्योति चौरड़िया, दूसरा राकेश-रीना लोढ़ा और तीसरा स्थान अनिल-निशा मानावत को मिला। कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। आनंद ज्योति द्वारा बांसुरी पर प्रस्तुत णमोकार मंत्र, डॉ. अनीता सिंघी द्वारा स्वरबद्ध और मोहन बोहरा द्वारा लिखित गीत ‘जेएसजी का नगाड़ा’, तथा अशोक जैन द्वारा लिखित और सुनील गांग द्वारा स्वरबद्ध देशभक्ति गीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। समारोह का समापन उत्साह और संकल्प के साथ हुआ, जिसमें जेएसजी अनंता ने समाजसेवा की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाने का वादा किया।

Exit mobile version