24 News Update उदयपुर। शहर के एक साधारण पानी पुरी विक्रेता के बेटे ने अपनी कड़ी मेहनत, परिवार के समर्थन और संस्थागत सहयोग से देश की सबसे कठिन इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता की कहानी लिख दी। मनन साहू ने जेईई एडवांस 2024 में ओबीसी कैटेगरी में 9878वीं रैंक प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया है। मनन के पिता कुंदन लाल साहू बंशी पान क्षेत्र में पानी पुरी का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसी ठेले के पास जाकर उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मनन और उनके पिता का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा पहनाकर सम्मान किया।
रेडिएंट और MDS ने निभाई अहम भूमिका
मनन ने MDS स्कूल में पढ़ाई की और रेडिएंट एकेडमी से जेईई की कोचिंग ली। 11वीं में कोचिंग लेने की इच्छा जताने पर आर्थिक सीमाएं आड़े आईं, लेकिन एमडीएस के अकादमिक प्रमुख डॉ शैलेंद्र सोमानी व रेडिएंट के निदेशकों ने उसका सपना टूटने नहीं दिया। मनन ने बताया कि मनन ने बताया कि एमडीएस के निदेशक डा शैलेन्द्र सोमानी, रेडिएंट एकेडमी के निदेशक व एकेडमिक हेड कमल पटसारिया, और शिक्षकों जम्बू जैन, नितिन सोहाने तथा शुभम गालव के मार्गदर्शन से उन्हें सही दिशा मिली। संस्था ने न केवल फीस में बड़ी राहत दी, बल्कि मनोबल भी लगातार बनाए रखा।
संघर्षों से सीखा, ठेले पर भी निभाई ज़िम्मेदारी
मनन ने अपनी पढ़ाई के साथ पिता के ठेले पर भी हाथ बंटाया। वह स्वयं ग्राहकों को पानी पुरी परोसता था, लेकिन मन किताबों में ही डूबा रहता था। उसने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक हासिल किए और इंजीनियर बनने का सपना देखना शुरू किया। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने इस संघर्षशील छात्र को “सच्ची प्रेरणा” बताया और कहा कि यदि मनन को आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की सहायता की ज़रूरत हुई, तो वे सदैव सहयोग को तैयार रहेंगे। जेईई एडवांस में सफलता के बाद मनन अब किसी प्रतिष्ठित एनआईटी में बीटेक में दाखिले की तैयारी कर रहा है। उसका लक्ष्य है कि एक सफल इंजीनियर बनकर अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सके।

