24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़ 16 जुलाई। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की उपखंड अधिकारी बीनू देवल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में चित्तोडगढ़ में आधार पंजीकरण की वर्तमान स्थिति और पंजीकरण संतृप्ति की दिशा में किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में इंडिया पोस्ट पेटेंट बैंक के माध्यम से घर-घर जाकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में स्कूलों को क्लस्टर के रूप में लेते हुए आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करने की दिशा में उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक की शुरुआत में, आए प्रतिनिधियों ने आधार पंजीकरण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, हर माता-पिता को, चाहे उनके बच्चों की उम्र कुछ भी हो, 5 और 15 साल की उम्र में आधार पंजीकरण केंद्र पर अपने बच्चों के बायोमेट्रिक्स को अपडेट करना आवश्यक है। 5 से 7 वर्ष तक के बच्चों के मामले में सेवा निःशुल्क है, लेकिन इसके बाद 14 वर्ष तक मामूली शुल्क लिया जाएगा।
अंत में सामूहिक प्रयास कर जिले में अधिक से अधिक आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र खोलने एवं उनका नियमित निरीक्षण करने पर आम राय बनी। नागरिक सेवा केंद्र एवं ई मित्र केंद्रों पर प्रत्येक ब्लॉक में आधार केंद्र खोले जाएंगे चूंकि आधार केंद्र शासकीय परिसर मै ही खोले जाने है अतः ऐसे शासकीय विभाग जो अपने परिसर में आधार केंद्र खोलना चाहते है इस कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित कर सकते है ।
बैठक में भारत संचार निगम के जिला प्रबंधक एस आर मीना, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार कार्यालय के अतिरिक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, उपनिदेशक प्रवीण जैन, प्रोग्रामर रेखा बुकन, पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक से मनीष सुहालका, नागरिक सेवा केंद्र के प्रबंधक मंजूर कुरैशी व जयदीप सिंह, शिक्षा विभाग से लोकेश शर्मा, एलडीएम बैंक मैनेजर परेश के टाँक एवं पोस्ट मास्टर विनोद जुनेजा भी शामिल हुए।
जिले में वर्तमान तक 94% आधार नामांकन किया जा चुका है।
ब्लॉक आधार नामांकन अब तक
चित्तोडगढ़ 319460
निम्बाहेड़ा 244737
कपासन & भोपालसागर 219248
बेगुन 149803
रावतभाटा 148814
भदेसर 143424
डूँगला 138742
बड़ी सादड़ी 135641
गंगरार 119358
राशमी 99349
कुल 1718576
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.