24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. थाना परिसर में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव व कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पहले पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएलजी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में एसपी राजेश कुमार यादव ने कहा कि अपराध की रोकथाम में सीएलजी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है। आमजन सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने एक एक कर शहर की समस्याओं से एसपी व कलेक्टर को अवगत करवाया। सीएलजी सदस्यों ने शहर में कि समस्या जैसे शहर में बढ़ते साइबर क्राइम , शहर में बढ़ती युवा में नशें की लत, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याएं, बाजार में अतिक्रमण सहित सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया । इस दौरान जिला कलेक्टर व एसपी ने जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान थाने के सीएलजी सदस्य सहित पुलिस के जवान उपस्थित रहे ।
जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर ने सीएलजी सदस्यों से किया सीधा संवाद, शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जानी राय

Advertisements
