आमेट में सीएलजी बैठक में भाग लेकर की शांतिपूर्ण मतदान की अपील
24 न्यूज़ अपडेट I राजसमंद 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ भंवर लाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर और एसपी ने कुँवारिया, पनोतिया, आमेट के मतदान केंद्र पहुंचकर यहाँ कार्यरत स्टाफ से बात की।
कलक्टर ने समस्त मतदान केंद्रों पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों की भी जानकारी ली। साथ ही पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखने की बात कही। एसपी ने सुरक्षा एवं भयमुक्त मतदान को लेकर निर्देश प्रदान किए। आमेट पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी जिला कलक्टर और एसपी शामिल हुए। यहाँ दोनों अधिकारियों ने शांति समिति सदस्यों से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग प्रदान करने और अधिकाधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की।
इस दौरान सदस्यों द्वारा भी दोनों अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

