24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़ 24 मई। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं सहित महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता और सप्लाई, जल के स्त्रोतों, टैंकर से पानी सप्लाई, जल जीवन मिशन की समीक्षा की और सर्वे करवाकर आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराने, नियमित टंकियों की सफाई करवाने, खराब पड़े हैंडपंप, ट्यूबवेल, बोरवेल आदि को ठीक करवाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रीष्मकाल के दौरान नियमित रूप से पेयजल की गुणवत्ता की जांच करें।
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी चिकित्सा संस्थानों में लू-तापघात के मरीजों के लिए बैड, आवश्यक दवा, जांच सुविधाओं एवं पर्याप्त मात्रा में आइस पैक, आइस क्यूब आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई फाइल पर कार्य करने, बिजली के पेंडिंग कनेक्शन दिलवाने, नगर में साफ सफाई रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
जिला कलेक्टर ने निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय में 10वी और 12 वी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा विषयों, करियर आदि के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा प्रेशर में आए बिना विषयों को सीखने पर अधिक ध्यान दें। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार गोपाल जीनगर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.