उदयपुर। बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुखलाल साहू ने कहा कि कलेक्टर बंगले से रेलवे स्टेशन तक बनने वाला एलिवेटेड रोड शहर के भीतरी बाजारों के लिए कोढ में खाज का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना में प्रशासन ने सख्ती कर भीतरी शहर में लोगों की आवाजाही रोक दी थी , जिससे यहां आने वाला ग्राहक कृषि मंडी सहित अन्य व्यवसायिक स्थानो की तरफ डायवर्ट हो गया है। इसके अलावा देहलीगेट तक आने वाली सिटी बसे व लंबे ऑटो अब दूरस्थ स्थान पर रोके जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब धानमंडी में खरीदारी करने को नहीं आते हैं ऐसे में भीतरी शहर के व्यापारी पहले से ही प्रभावित है।
इस प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से टाउनहॉल रोड, शक्तिनगर, सूरजपोल, उदियापोल, कमलावाडी, सारंग मार्ग, बापू बाजार, नेहरू बाजार,अश्विनी बाजार, देहलीगेट अंदर ,धान मंडी, लखारा चौक, मंडी की नाल, भोपालवाडी, मोचीवाडा सहित शहर के अंदरूनी बाजारो का व्यापार पूरी तरह खत्म हो जाएगा ।
एलिवेटेड रोड के बनने पर इसके नीचे की सडक़ संकडी होकर यातायात के लिए अभी की तरह खुली खुली नही होगी। इस एलिवेटेड रोड के बनने से देहलीगेट व सूरजपोल दरवाजे व नगर निगम का हेरिटेज लुक भी प्रभावित होगा ।
हाल ही में भट्टा चौराहे व सेवाश्रम पर बने फ्लाई ओवर ने क्षेत्र की जनता व व्यापारीयो की समस्या को ही बढ़ाया है क्योंकि वहां नीचे जाम लगना अभी भी जारी है ऐसे में इन दोनों फ्लाई ओवर की उपयोगिता भी संदिग्ध है। इस अनुभव को देखते हुए कलेक्टर बंगले से लेकर रेलवे स्टेशन तक बनने वाला एलिवेटेड रोड भी अधिक उपयोगी साबित नही होगा।
साहू ने कहा कि इस बारे में कुछ व्यक्ति अपनी जिद्द को छोडक़र क्षेत्र के निवासियों व व्यापारियों के व्यापक हित में सोचकर कार्य करें अन्यथा शहर के भीतरी क्षेत्र के व्यापारियों को सडक़ पर आकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इसी जिद्द की वजह से आज सूरजपोल चौराहा अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहा है तथा नगर निगम मे हाथी वाले पार्क को उजाड कर बनी पार्किंग मे करोडो रूपए व्यर्थ कर दिए है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.