Site icon 24 News Update

जानलेवा हमले में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुन्दरवास मे हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के प्रयास में पुलिस थाना प्रतापनगर टीम द्वारा एक महिला सहित 04 आरोपी गिरफतार किये गये। बताया गया कि 8 मार्च को प्रार्थी मो. शाहरुख पिता मोहम्मद हनीफ खान उम्र 24 साल निवासी मल्लातलाई थाना प्रतापनगर जिला ने रिपोर्ट पेश कि एक दिन पहले पत्नी आशा थापा उर्फ हीना को उसकी सहेली पुनम उर्फ गोरी ने सुन्दरवास बुलाया। वह पत्नी सुन्दरवास आये व कैलाश पान के करीब पहुंचे थे। रुबीना बानो को सौहेल व सौहेल की मां धमका रहे फोन पर धमका रहे थे। अचानक सौहेल टेम्पो लेकर आए जिसमे सौहेल कुरेशी पिता सलीम कुरेशी और उसके भाई साहील कुरेशी और अकील और शकील निवासी बीडा खांजीपीर जिला उदयपुर व उनकी साथी 10 से 15 लडके अचानक हाथो मे चाकू व लोहे के पाईप व तलवार सेवार कर दिया। उसके व पत्नी पर भी चाकु से वार किये व मो. आवेश गोरी पर तलवार से वार कियें पारवती और रुबीना व आस पास के लोगो ने बीच बचाव कर बचाया। रुबीना ने कन्ट्रोल रुम फोन किया तो सब वहां से भाग गए। इस मामले में आज पुलिस ने पांच लोगों को पकडा है। भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रतापनगर ने घटना मे संलिप्त एक महिला सहित चार आरोपीगण को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे अभियुक्त सोयल कुरेशी से घटना में प्रयुक्त टम्पो व तलवार बरामद की गई। मामले में सोयल कुरेशी पुत्र सलीम कुरेशी उम्र 24 साल निवासी किशन पोल हाल लाल मगरी थाना सवीना जिला उदयपुर, साहिल पुत्र सलीम कुरेशी निवासी किशन पोल हाल लाल मगरी थाना सवीना, मो. अकील पुत्र मोहम्मद हमीद निवासी खांजीपर बीडा पुलिस थाना सुरजपोल, सुल्ताना बेगम पत्नी सलीम कुरेशी निवासी गंजीपर बीडा पुलिस थाना सुरजपोल को गिरफृतार किया।

Exit mobile version