Advertisements
24 न्यूज अपडेट पाली . पाली जिले के ढालोप गाँव थाना देसूरी में दिनांक 16/7/2024 को समाज के लोगों पर कथित भूमाफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसकी एफआईआर देसूरी थाने में दर्ज कराई गई।
परंतु उक्त एफआईआर पर आज दिनांक तक भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर समाज में भारी रोष व्याप्त होने पर अखिल भारतीय सीरवी समाज द्वारा पाली सहित कई जगहों पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया।
इसी क्रम में सीरवी समाज विकास समिति उदयपुर द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर उदयपुर को दिया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, सचिव प्रकाश चौधरी, सहकोषाध्यक्ष घीसाराम चौधरी एंव समाजजन मौजुद था।

