Site icon 24 News Update

ज़िला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन जन-सुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर करें शत-प्रतिशत निराकरण–ज़िला कलेक्टर, राज्य सरकार द्वारा जारी ज़िला स्तरीय जनसुनवाई की रैंकिंग में शाहपुरा प्रथम स्थान पर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा प्रत्येक तीसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जन-सुनवाई में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए।उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जन-सुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना है। अत: सभी अधिकारी जन-सुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करें।जनसुनवाई में कुल 30 प्रतिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 3 परिवादों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया | जनसुनवाई में प्रमुख रूप से अतिक्रमण, रास्ते के प्रकरण, पानी भराव की समस्या, गंदगी, जल निकासी, पानी का कनेक्शन, राशन कार्ड चालू करवाने, तथा पुलिस संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए जिनको जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित तथा संतुष्टि पूर्ण समाधान के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में सचिवालय से उच्च आधिकारिगण भी जुड़े जिन्होंने जिलो में चल रही जनसुनवाई को देखा और सभी जिलो का मार्गदर्शन किया | इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी ज़िला स्तरीय जनसुनवाई में प्रकरणों का डिस्पोजल राज्य के अन्य जिलो की तुलना में सबसे कम समयसीमा में होने के फलस्वरूप शाहपुरा ज़िला प्रथम स्थान पर रहा |
ज़िला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे 22 प्रकरणों पर सुनवाई की गई तथा मौक़े पर 13 का निस्तारण किया गया | बैठक में लम्बित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर शेखावत ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाये। जिला कलेक्टर शेखावत ने संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 6 महीने से अधिक लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये
इस दौरान नगर परिषद सभापति
रघुनन्दन सोनी ,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश आर्य , जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा ,नगर परिषद आयुक्त राम किशोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी उपखंड से उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

Exit mobile version