24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की जल्द से जल्द व प्रभावी क्रियान्विति करें जिससे आमजन को बजट घोषणाओं का लाभ मिले सके। कलेक्टर ने बजट घोषणाओं से जुड़े भूमि आवंटन के प्रस्ताव या अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहा जिससे उनका समय रहते जल्द निस्तारण हो सके। उन्होंने सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 से 15 दिसंबर तक जिलों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियों से जुड़े कार्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारी शुरू करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभाग आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें ।बैठक में जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न आयोगों द्वारा आए हुए प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ज़िले में आमजन की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत में फ़ाईनैनशियल अवेयरनेस कैम्प आयोजित करने के दिए निर्देश ज़िला कलेक्टर शेखावत ने वर्तमान में चल रहे फ़ाईनैनशियल फ़्रॉड्स से आमजन को सतर्क करने की दिशा ज़िले में आमजन को वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता प्रदान करने के लिए लीड बैंक को ज़िले की प्रत्येक पंचायत स्तर पर वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के लिए निर्देश प्रदान किए |
इस दौरान बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.