24 न्यूज अपडेट शाहपुरा , 29 नवंबर | जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ख़ामोर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्साधिकारी को मौसमी बीमारियों के लिए व्यवस्थाओं को और अधिक मुस्तैद रखने के लिए कहा।
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने अस्पताल में कार्मिको की उपस्थिति पंजिका की जाँच की तथा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमित रूप से बग़ैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के प्रति नाराज़गी जताते हुए सीएमएचओ को ग़ैरज़िम्मेदार कार्मिको के ख़िलाफ़ कारवाई करते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये
ज़िला कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया।
खामोर में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर शेखावत ने ख़ामोर मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा श्रमिको के लिए कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट के बारे मे जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी, एवं प्राथमिक उपचार की दवाओं के किट की उपलब्धता जांची। जिला कलक्टर ने श्रमिको से रूबरू होते हुए अन्य रोजमर्रा की सामान्य सुविधाओं मे विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के बारे में जानकारी भी ली |
जिला कलेक्टर ने खामोर पेयजल योजना का किया दौरा, पीएचईडी अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश
जिला कलेक्टर शेखावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों के साथ खामोर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ज़िला कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार से बातचीत कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा और सख़्त रूप से निर्देश दिये कि जल्द से जल्द शेष कार्य पूर्ण करे । यह दौरा जल जीवन मिशन योजना के काम को सुचारू रूप से और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से किया गया।
अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार को पाबंद कर आश्वासन दिया कि शेष पाइपलाइन एवं सड़क मरम्मत कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को असुविधा न हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.