24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर में कल एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को घर में ही गाड़ दिया था। अब इस मामले में यह बात सामने आई है कि पिता ने अपने बेटे को केवल यह कहा था कि उनके पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद उसने सनक में आकर आपा खो दिया और उनकी हत्या करते हुए शव को वहीं पर गड्ढा खोद कर दफन कर दिया। उसके उपर मिटृटी ढंक दी ताकि किसी को पता नहीं चल सके। पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर कोतवाली इलाके में बलवाड़ा सामीतेड फला गांव की यह घटना थी। जिसमें राजेंग बरंडा की उसके बेटे ने हत्या कर दी थी तथा उनका शव जमीन में गाड़ दिया। बेआ चुन्नीलाल बरंडा केवल 30 साल का है और पिता राजेंग ने बेटे से कहा कि पेट में दर्द हो रहा है। अब मैं बीमार रहने लगा हूं, जीकर क्या करूंगा। इस पर बेटे ने लठ उठाया और पिता को सिर पर मार दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद रात को ही उसने अपने घर के एक कोने में 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा दिया। पिता के शव को उसमें डाल दिया। गड्ढे को वापस भरकर मिट्टी का लेप कर दिया ताकि पता नहीं चल सके कि यहां पर क्या हुआ है। घर वाले पिता को खोजते रहे मगर वे नहीं मिले। बताया जा रहा है कि बेटा उसी जगह पर बैठकर खाना खाता था जहां पर पिता को मार कर गाड. रखा था। बाहर वह नियमित रूप से आता-जाता ताकि किसी को भनक तक नहीं लग सके। आज पुलिस ने शव परिजनो ं को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जिनका अंतिम संस्कार किया गया। गुजरात में भाई प्रकाश भी मौके पर पहुंचा। वह भी कहानी सुन कर सदमें में है। चुन्नीलाल पढा लिखा है और उसने बीएड कर रखी है। उसका स्वभाव बात-बात पर तुनकने का है।
जहां पिता को मार कर गाड़ा, वहीं दो दिन तक आराम से बैठ कर खाना खाता रहा आरोपी

Advertisements
