डूंगरपुर। एक बेटे ने अपने पिता को ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। और अपने ही घर में ही खुद ही खड्डा खोदकर शव को दफन कर दिया। जब घर में शव सडऩे लगा और बदबू आने लगी तो उस युवक के भाईयों ने युवक से पूछताछ की। तब पता चला कि पिता को मारकर गाड़ दिया है। खुदाई के बाद जब पिता का शव देखा तो होंश उड़ गए। डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना के बलवाड़ा सामीतेड फला गांव में यह खौफनाक वारदाता को बेटे ने अंजाम दिया है। पुसि डीएसपी राजकुमार राजोरा ने मीडिया को बताया कि प्रकाश बरंडा (28) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मां के साथ अहमदाबाद में मजदूरी करता है। पिता राजेंग बरंडा (60) बड़े भाई चुन्नीलाल (30) के साथ अलग घर में रहते थे व मजदूर करते थे। चार दिन पहले से पिताजी गायब थे। तलाश करने पर भी नहीं मिले तो भाई पप्पू और दिनेश ने फोन पर प्रार्थी को यह जानकारी दी कि पिता गायब हैं। इस पर आज प्रकाश और उसकी माता बलवाडा सामीतेड फला गए। छोटे भाई चुन्नीलाल के घर जाकर जांच की तो बदबू आ रही थी। चुन्नीलाल को पकड़ कर उसके पिता के बारे में पूछा तो चुन्नीलाल ने कहा िहत्या कर दी है। सहसा उनको विश्वास ही नहीं हुआ। उसने कहा कि पिता के साथ झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर उसने पिता की जान ले ली है व उनको गाड़ दिया है। तीनों बेटों ने बदबू वाली जगह पर जाकर फावड़े से खुदाई करते हुए मिट्टी हटाई तो पिता का शव निक आया। पुलिस को बुलाया गया व जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
खौफनाक वारदात : युवक ने अपने ही पिता का मर्डर कर शव को गाड़ दिया घर में…..

Advertisements
