24 न्यूज अपडेट. सीकर। फतेहपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सीएचसी भवन निर्माण के दौरान ग्रामीणों और रिटायरमेंट के बाद सविंदा पर काम रक रहे एईएन की बीच नोंकझोंक होने पर वहां पर मौजूद एईएन ने भीड़ में अपनी पैंट उतार दी। बाद में मौके पर आई पुलिस उनको अपने साथ लेकर चली गई। जिले के बीबीपुर बड़ा में यह वाकया हुआ। यहां पर सीएचसी भवन निर्माण के दौरान लापरवाही और मनमानी की जांच करने आए एईएन की ग्रामीणों से नोंक झोंक हो गई। बात ज्यादा बढ़ गई। एईएन को किसी ग्रामीण ने अपशब्द तक कह डाले। इस परएईएन ने नाराज होकर अपनी पैंट उतार दी और कहा कि………………..। एईएन की इस अचानक की गई करतूत से लोग अवाक रह गए। लोगों की समझाइश के बाद एईएन को पैंट पहनाई गई। लोगों ने फोटो खींच लिए और एईएन को उच्चाधिकारियों के आने तक मौके पर ही रोक लिया। एईएन साहब फिर भड़क गए और खुद को एक कमरे में बद कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें साथ ले गई। आपको बता दें कि बीबीपुर बड़ा में 5 करोड़ 35 लाख रुपए से सीएचसी निर्माण का कार्य चल रहा है।एक सप्ताह से ठेकेदार ने हल्की गुणवत्ता की ईंट के उपयोग में लेने और उसके बाद फाउंडेशन में बिना सीमेंट के ही बजरी और कंक्रीट डालने ग्रामीण नाराज चल रहे हैं। एनआरएचएम के एईएन अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया। आक्रोशित युवाओं ने एईएन तक को अचानक अपशब्द कह दिया, जिस पर एईएन साहब का पारा सातवे आसमान पर आ गया। नाराज होकर पेंट उतार दी। सरपंच सुशील चोटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार की जानकारीएईएन को दी थी तो एईएन ने नाराज होकर पैंट उतार दी। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर ही एईएन को यहां से जाने की बात कही। इस दौरान आराम से मौके पर बैठने को कहा गया लेकिन एईएन ने उच्चाधिकारियों को मौके पर न बुलाकर पुलिस को बुला लिया और साथ चले गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.