Site icon 24 News Update

जयपुर से चित्तौड़ की फ्री टिकट मांगी, नहीं दी तो कर दी बस में तोड़फोड़, कंडक्टर के सिर में आए 4 टांके

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, ब्यूरो। जयपुर में सिंधी कैंप पर कुछ लड़कों ने चलती बस पर पथराव कर दिया जिससे बस के शीशे टूट गए और कंडक्टर के सिर में 4 टांके आए हैं। घअना मंगलवार रात की है जिसमें चलती बस पर पथराव कर शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजपूत हॉस्टल के छात्रों ने कुछ दिन पहले चित्तौड़ तक के दो फ्री टिकट मांगे थे व नहीं देने पर वे धमकी देकर गए थे। उसके बाद से 10 दिन में दूसरी बार बस पर हमला किया गया है। बस के मालिक ने जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपिं की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार सुभाष चौक निवासी विनीत गोयल (45) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई वे गोयल ट्रेवल्स के ऑनर हैं और मोतीलाल अटल रोड पर उनका गोयल ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस है। मंगलवार रात 8 बजे उनकी बस राजपूत हॉस्टल के सामने से जा रही थी। इसी दौरान चलती बस पर लड़कों ने अचानक पथराव कर दिया और शीशे तोड़ दिए। पत्थर बस कंडक्टर के सिर पर लगा व वह लहूलुहान हो गया। सिर में चार टांके आए हैं। सिंधी कैंप थाने में हमला करने वाले लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीड़ित ने बताया कि 15 अप्रैल को रात करीब 7ः30 बजे मोतीलाल अटल रोड स्थित ऑफिस से उनकी बस रवाना हुई थी। गणपति प्लाजा के पास पहुंचते ही करीब 10-12 लड़कों ने चलती बस पर हमला कर दिया। पत्थर फेंक कर बस का सामने और साइड के दो शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर-कंडक्टर ने भी बस में छुपकर अपनी जान बचाई थी। पहली बार बस पर हमला करने से करीब 20 दिन पहले पोलो विक्ट्री स्थित ऑफिस में दो लड़कों ने आकर धमकाया था व कहा था कि वह राजपूत हॉस्टल से है और चित्तौड़ की दो टिकट फ्री देने के लिए धमकी दी थी। टिकट फ्री देने से मना करने पर देख लेने और बस में तोड़फोड़ करने की धमकी देकर चले गए थे।

Exit mobile version