Site icon 24 News Update

जयपुर सेंट्रल जेल में जमीन में दबा मिला मोबाइल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जेलों में मोबाइल मिलने के मामले बरसों से सामने आ रहे हैं लेकिन बाल की खाल निकाल लेने वाले पुलिसिया सिस्टम ने अब तक ना तो इसका केई तोड़ ढूंढा है ना ही कभी किसी अफसर को इसके लिए सख्त सजा हुई है। थोडे दिनों के बात आई गई हो जाती है और जेलों का मोबाइल रैकेट बदस्तूर अपना काम करता रहता है। जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन मिला है। बंदी प्रदीप रावत के खिलाफ लाल कोठी थाने में जेल प्रशासन ने मोबाइल रखने का केस दर्ज करवाया है। जेल के वार्ड नंबर 4 के बैरक नंबर 2 की तलाशी हो रही थी। इस दौरान बैरक के सामने मंदिर के पीछे मिट्टी की स्थिति देखने पर शक हुआ। जेल प्रहरी सुमेर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उस जगह खुदाई करवाई। पन्नी में बंद की-पैड वाला मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में सामने आया कि यह मोबाइल बंदी प्रदीप रावत पुत्र दाताराम गुर्जर का है। इस पर लाल कोठी थाने मे विचाराधीन बंदी के खिलाफ धारा एफआईआर दर्ज कराई गई। लाल कोठी थाने के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल जुगल किशोर ने बताया कि जेल से मिली रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। कोर्ट से परमिशन लेकर जेल में बंदी से पूछताछ की जाएगी। यह मोबाइल कहां से लेकर आया। वह इसका क्या इस्तेमाल करता था

Exit mobile version