24 न्यूज अपडेट. जयपुर। ब्लड कैंप लगाकर इकट्ठा करने वालों की गैंग पकड़ी गई है जिसने लोगो ंको चौंका दिया है। खास कर उन लोगो ंको कैंप में रक्तदान महादान के नाम पर रक्त देते आए हैं। अब यह भी सौदागरों की बुरी निगाहों से नहीं बच पाया है। गिरफ्तार आरोपी महंगे दामो में ब्लड को बेचना चाहते थे। औषधी नियंत्रक टीम ब्लड जब्त कर आरोपियों से पूछताछ कर ही है। मामला जयपुर की जोबनेर थाना पुलिस का है। यहां पर तीन खून माफियाओं को पकडा गया हैं क्रेटा कार सहित 255 यूनिट ब्लड जब्त की है। मोहम्मद जाबीर (35) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गुलाबपुरा मकराना कुचामन डीडवाना, मोहम्मद आमीन (26) पुत्र यूसुफ सोलंकी निवासी हिम्मत कॉलोनी मकराना कुचामन डीडवाना और श्रवण सिंह (28) पुत्र उम्मेद सिंह निवासी हरनावा मकराना कुचामन डीडवाना को अरेस्ट किया है। ये लोग आज सुबह जयपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली। क्रेटा गाड़ी में मानव रक्त को अवैध रुप से चोरी कर जयपुर की ओर ले जाया जा रहा है। ब्लड को कार में भरक ब्लड माफिया के पास ले जाया जा रहा था। थानाधिकारी जोबनेर सुहैल खान ने पुलिस टीमें के साथ बताई गई संदिग्ध क्रेटा कार का पीछा किया। पुलिस टीम ने रेनवाल बाइपास पर पीछा कर क्रेटा कार को रुकवा लिया। पुलिस टीम ने क्रेटा कार में सवार तीनों युवकों को नीचे उतारा व देखा तो गत्ते के कार्टन में ब्लड पैकेट भरे थे। ब्लड भरी क्रेटा कार को जोबनेर थाने लाए व पूछताछ की । औषधी नियंत्रक विभाग को बुलाया गया। औषधी नियंत्रण टीम ने मौके पर ब्लड को जब्त किया । वहां पर कुल 7 कार्टन में मिले 255 यूनिट ब्लड मिला। तीनों आरोपी मकराना में स्थित मकराना ब्लड सेंटर पर काम करते है। असुरक्षित तरीके से कार में परिवहन कर सवाई माधोपुर के महादेवी ब्लड सेंटर ले जा रहे थे।
जयपुर में पकड़े तीन खून माफिया, 255 यूनिट जब्त, कैंप से कर रहे थे खून की तस्करी

Advertisements
