Site icon 24 News Update

जन्मदिवस की स्मृति में परिवारजनो ने किया पौधा रोपण का पुनीत कार्य

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। स्वर्गीय डॉ. नित्यानन्द द्विवेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में द्विवेदी परिवार द्वाराविधायक श्रीचन्द कृपलानी के मुख्य अतिथि में श्रीराम गौषाला, निम्बाहेड़ा में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।परिवार सदस्य राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विधायक की उपस्थिति में पर्यावरण सरक्षंक एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उददेष्य से विभिन्न पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कृपलानी ने कहा कि पौधे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और पर्यावरण संतुलन के लिए इनकी सुरक्षा अत्यन्त आवष्यक है। हर जन्मदिवस पर पौधारोपण करना सकारात्मक कदम है,जो पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका को सुनिष्चित करता हैं। द्विवेदी परिवार का यह पहल अनुकरणीय हैं और परिवार बधाई के पात्र है। आयोजित कार्यक्रम में गौषाला के पण्डित राधेष्याम सुखवाल,भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर के साथ साथ परिवार सदस्य एवं इष्टमित्र उपस्थित रहें।

Exit mobile version