24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। 25 नवंबर को गौतम पिता फुला निनामा उम्र 60 वर्ष निवासी संग्रामपुरा पुलिस थाना कलिंजरा जिला बांसवाडा ने बमूकाम घटनास्थल ग्राम संग्रामपुरा में लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 25 नवंबर को सुबह करीब 3.30 बजे उनका बेटा जगदीश निनामा खेत में पानी पिलाने अपनी पत्नी सीमा के साथ गया हुआ था। समय करीब 10.30 बजे जगदीश की पत्नी घर पर आ गई और जगदीश वही पर खेतों में पानी पिला रहा था। सुबह 25 नवंबर को बेटा दिनेश निनामा सुबह 4.00 बजे जगदीश को देखने के लिए देखने के लिए गया तो पता चला कि जगदीश की किसी ने हत्या कर दी है और जगदीश की लाश खेत में खाट पर पड़ी मिली। जगदीश के सिर में गहरी चोट लगी थी। सिर लहुलुहान था। जगदीश की निर्मम तरीके से हत्या हुई है। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
घटना के खुलासे के लिए थाना कलिंजरा पर प्रकरण संख्या 292/2024 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गम्भीरता को देखते हुए घटनास्थल का एफएसएल टीम, एमओबी टीम, एवं डॉग स्क्वॉड की सहायता ली गई। हत्या के खुलासे एवं आरोपीगणो ंकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए हर्षवर्धन अगरवाला जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाडा तथा अति. पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन व संदीपसिंह वृत्ताधिकारी बागीदौरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना कलिंजरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना के खुलासे हेतु भरसक प्रयास किये गये तथा प्रकरण की घटना में मृतक जगदीश की पत्नी सीमा को केन्द्र मे रख कर मुखबिरी तन्त्र तथा मृतक के परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। साईबर सेल बांसवाड़ा के सहयोग से तकनीकी साक्ष्यो का संकलन कर गहनता से अनुसंधान किया गया। संदिग्ध मृतक जगदीश की पत्नी सीमा से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।
प्रकरण की सफलता उपरोक्त प्रयासों से मृतक जगदीश की पत्नी सीमा का उसके परिवार के ही महेश पुत्र रमण से प्रेम प्रसंग होने का पता चला तथा पूर्व में इन संबधों का पता चलने पर सीमा द्वारा जहरीली दवाई पीकर मरने का प्रयास किया गया था। मृतक जगदीश व पत्नी सीमा के बीच आये दिन उसके संबंधों को लेकर लड़ाई झगड़े होते रहते थे। जिस पर सीमा ने अपने प्रेमी महेश के साथ मिलकर जगदीश को रास्ते से हटाने को लेकर कई बार योजना बनाई मगर एक ही परिवार के होने से उनको मौका नहीं मिल पा रहा था। जिस पर घटना के दो दिन पहले जगदीश की हत्या करने की योजना बनाई व सीमा ने अपने प्रेमी महेश को गुजरात काम पर भेज दिया। क्योंकि महेश के गांव में रहने से हत्या का संदेह उसके उपर जाता इसलिये महेश को गुजरात रवाना कर बाद में जगदीश को मारने की योजना बनी। घटना के दिन जब मृतक जगदीश खेत पर पानी पिला रहा था तथा रात्रि का समय व घर से थोडी दूर खेतों में सुनसान हल्की सर्दी की रात देखकर सीमा ने जगदीश का रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि किसी को पता नहीं चले। रात्रि में सीमा खाना खाकर अपने घर से लोहे की हथौडी लेकर गई व खेत के पास छुपा दी। 24-25 नवंबर की मध्य रात्रि जब जगदीश खेतों में पानी पिलाकर थक कर रात्रि में लगभग 12 बजे के आस पास खाट पर गहरी नींद में सो गया तब सीमा ने हथौडी से जगदीश के सिर में 5-6 वार किया। फिर जब उसको पूर्ण विश्वास हो गया कि जगदीश मर गया है तब वो चुपके से अपने घर पर आकर सो गई।
घटना का कारण प्रकरण के अनुसंधान एवं जुटाये गये साक्ष्यों तथा अभियुक्ता सीमा से पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि सीमा उसके परिवार के ही महेश पिता रमण से प्रेम करती थी। जो उसके पति जगदीश को पता चल गया था। इस कारण जगदीश आए दिन सीमा से तथाकथित मारपीट करता रहता था तथा जगदीश के जिंदा रहने से सीमा व महेश के मिलने जुलने में परेशानी आती रहती थी। जगदीश ने कई बार दोनों को एक साथ देख लिया था तथा इसी कारण दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। जिस कारण महेश व सीमा ने जगदीश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि जगदीश की मौत के बाद दोनों एक साथ रह सकें। महेश की पत्नी भी महेश के सीमा के साथ प्रेम प्रसंग को देखकर रूठकर उसके पीहर चली गई थी।
घटना करने की दुष्प्रेरणा प्रकरण में घटना कारित करने वाली सीमा ने अपने प्रेमी महेश के साथ मिलकर प्लान बनाकर जगदीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसमें सीमा का प्रेमी महेश भी आपराधिक षडय़ंत्र में शामिल है। दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया एवं घटना कारित होने से पूर्व ही राजकोट गुजरात चला गया था। पूर्व में भी यह दोनों जगदीश को रास्ते से हटाने के लिए कई बार योजना बना चुके थे। सीमा निवासी संग्रामपुरा को हत्या करने एंव आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप से एव महेश पिता रमण निनामा को राजकोट से दस्तयाब कर बाद पूछताछ हत्या के आपराधिक षड्यंत्र में गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त हथौडा एंव अन्य सामान सिमा की निशादेही से बरामद किया जा चुका है।
गिरफतार अभियुक्तगणों के नाम श्रीमति सीमा पत्नी जगदीश जाति निनामा उम्र 30 साल निवासी संग्रामपुरा थाना कलिंजरा। व महेश पिता रमण जाति निनामा उम्र 28 साल निवासी संग्रामपुरा पुलिस थाना कलिंजरा।
जघन्य हत्या का राजफाश : नजदीकी रिश्तेदार से थे अवैध संबंध, खेत में पानी पिलाते पति को हथौड़े से पीट-पीट कर मार डाला, मृतक की पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

Advertisements
