24 News Update सलूंबर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत डीएसटी, साइबर सेल व सलूंबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाँच सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 24 हजार 220 रुपये नकद, पाँच मोबाइल फोन व जुआ खेलने में प्रयुक्त काउंटर जब्त किए।
थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सलूंबर क्षेत्र के मौजा खोडाव में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से अवैध जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में देवा पुत्र पुंजा पटेल निवासी खीरावाड़ा (थाना झल्लारा), केवाराम पुत्र कचरा पटेल निवासी डगार (थाना झल्लारा), शक्तिसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह शक्तावत निवासी करवाखास (थाना आसपुर), जयंतिलाल पुत्र रोडाजी कलाल निवासी सुरखंडखेड़ा (थाना सराड़ा) एवं गंगाराम पुत्र देवजी पटेल निवासी झल्लारा शामिल हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

